New Year Poems
नया साल क्या लाएगा.. नया साल भी सताएगा
ख्वाब दिखायेगा, कदम बहकायेगा
ठोकरे देकर संभालना सिखाएगा
याद दिलाएगा, हमे रुलाएगा
वास्ते देकर फिर चुप कराएगा
आरज़ू जगायेगा, नींदें उड़ाएगा
दिलासे देकर फिर सुलाएगा
यादें महकाएगा, गीत लिखवाएगा
आंसू छलकाकर अकेला छोड़ जायेगा
उम्मीदे लाएगा, हसरतें जगायेगा
जीना सिखाएगा, यादें दे जायेगा
नया साल क्या लाएगा… नया साल भी गुजर जायेगा
ख्वाब दिखायेगा, कदम बहकायेगा
ठोकरे देकर संभालना सिखाएगा
याद दिलाएगा, हमे रुलाएगा
वास्ते देकर फिर चुप कराएगा
आरज़ू जगायेगा, नींदें उड़ाएगा
दिलासे देकर फिर सुलाएगा
यादें महकाएगा, गीत लिखवाएगा
आंसू छलकाकर अकेला छोड़ जायेगा
उम्मीदे लाएगा, हसरतें जगायेगा
जीना सिखाएगा, यादें दे जायेगा
नया साल क्या लाएगा… नया साल भी गुजर जायेगा
0 Comments
Post a Comment